शहर के दरोपुर काशीपुर स्थित एक परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र की मुश्किलें बढ़ गई हैं। छात्र को पीटने के मामले में विभाग की ओर से नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बता दें कि गत दिनों एक छात्र की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर शिक्षा मित्र पर बेटे को बुरी तरह से पीटने का आरोप लगाया था।
प्रकरण में पुलिस ने केस दर्ज किया है। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर बीएएए बीएन सिंह ने जांच के आदेश दिए थे। मामले में नगर बीईओ से आरोपित शिक्षामित्र से पूछताछ करने के साथ ही स्पष्टीकरण का जबाव देने को कहा है। बीईओ यशवंत सिंह ने बताया कि मामले में पूछताछ कर ली गई है। रिपोर्ट बीएसए को सौंपा जाएगी।