मृत शिक्षकों के परिवार को 47 लाख की मदद

 
परिषदीय स्कूलों के दिवंगत शिक्षकों के परिवार के लिए नि:शुल्क सहायता करने वाली टीम पहल ने 10 महीने में पीड़ित परिवारों को 47 लाख की मदद पहुंचाई है।




 टीम पहल के संस्थापक अनुराग सिंह ने बताया कि 10 महीने में टीम से जुड़े 12 शिक्षक दिवंगत हुए, जिनके परिवार को तीन से छह लाख तक की मदद की गई। टीम के सदस्य शिक्षक दिवंगत साथी के नॉमिनी के खाते में 100-100 रुपये की मदद करते हैं।