20 December 2021

मृत शिक्षकों के परिवार को 47 लाख की मदद

 
परिषदीय स्कूलों के दिवंगत शिक्षकों के परिवार के लिए नि:शुल्क सहायता करने वाली टीम पहल ने 10 महीने में पीड़ित परिवारों को 47 लाख की मदद पहुंचाई है।




 टीम पहल के संस्थापक अनुराग सिंह ने बताया कि 10 महीने में टीम से जुड़े 12 शिक्षक दिवंगत हुए, जिनके परिवार को तीन से छह लाख तक की मदद की गई। टीम के सदस्य शिक्षक दिवंगत साथी के नॉमिनी के खाते में 100-100 रुपये की मदद करते हैं।