फर्जी शिक्षकों से अब तक 91.23 लाख रुपये की नहीं हुई रिकवरी



प्रतापगढ़:- बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी करने वाले 51 शिक्षकों ने 91.23 लाख रुपये का चूना लगाया है। इन शिक्षकों ने वेतन के रूप यह धनराशि विभाग से ली। 



जबकि 16 शिक्षकों को बगैर वेतन भुगतान हुए ही बाहर कर दिया गया था। विभाग ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया, मगर फर्जीवाड़े में शामिल कुछ लोगों को अभयदान दे दिया गया।