टीजीटी व पीजीटी चयनितों व का समायोजन नई सरकार में


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) परीक्षा-2021 में चयनित अभ्यर्थियों को समायोजन के लिए अभी 10 मार्च तक इंतजार करना

पड़ेगा। चयन बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के दबाव में तय समय 31 अक्टूबर 2021 तक यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तो कराई, लेकिन सभी शिक्षकों को कार्यभार अब तक ग्रहण नहीं कर सके हैं। विद्यालय आवंटन में गड़बड़ी से अभी तक करीब आठ सौ शिक्षक नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं। अब नई सरकार में ही उन्हें नियुक्ति मिलने (समायोजन) के आसार हैं। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीजीटी पीजीटी परीक्षा कराई गई। चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन किया गया। तमाम चयनित अभ्यर्थी आवंटित विद्यालय में ज्वाइन करने पहुंचे तो पता चला कि वहां या तो स्थानांतरण से पद भर लिए गए थे या फिर अल्पसंख्यक या किसी अन्य वर्ग के लिए आरक्षित थे।