मेजवां फूलपुर कस्बा के पुरानों मिर्चा मंडी के पास स्थित एक शिक्षक के घर में घुसे चोर लाखों के जेवरात व नकदी उठा ले गए घटना के बाबत पीड़ित ने फूलपुर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के इसन गांव निवासी संजय कुमार पुत्र लालता राम जनता इंटर कालेज खुटौली में बतौर अध्यापक तैनात हैं। वह फूलपुर के पुरानी मिच मंडी में मकान बनवा कर रहते हैं। एक मार्च को दिन में 11 बजे घर में ताला बंद कर वह रिश्तेदारी में चले गए थे। वापस लौटे तो घर के अंदर पहुंचते ही उनके होश उड़ गए। कमरों में बंद ताले टूटे हुए थे तो वहीं आलमारी व बक्सा खुला पड़ा था। पीड़ित के अनुसार चोर लगभग दस लाख के जेवरात के अलावा आठ हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए है। घटना के बाबत पीड़ित ने फूलपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है।