निरीक्षण में शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित

मैनपुरी
शुक्रवार को नगर क्षेत्र में खंड शिक्षाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पांच शिक्षिकाएं/शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। इन सभी का एक दिन का वेतन/मानदेय काटने के साथ स्पष्टीकरण देने की संस्तुति की गई है। बीईओ ने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी है।



खंड शिक्षाधिकारी नगर क्षेत्र सुमित कुमार सिंह ने कंपोजिट विद्यालय आवास विकास का सुबह 9:10 बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय शिक्षिका अंशू तोमर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिली। कंपोजिट विद्यालय अवधनगर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक साधना अंबेश भी अनुपस्थित पायी गईं। प्राथमिक विद्यालय ट्यूबवेल नंबर-2 के निरीक्षण में सोनी गुप्ता, लक्ष्मी मिश्रा शिक्षामित्र बिना बताए गायब मिलीं। प्राथमिक विद्यालय गंज बालक में निरीक्षण के समय शिक्षामित्र अनिल कुमार बिना किसी सूचना अनुपस्थित पाए गए। खंड शिक्षाधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षिकाओं, शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन/मानदेय अवरुद्ध करने की संस्तुति कर बीएसए को रिपोर्ट सौंपी है।