शिक्षक नेताओं ने बीएसए को बताई शिक्षकों की समस्याएं


उत्तर प्रदेशीय बेसिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात करके शिक्षकों की समस्याएं बताई। जिस पर दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।


संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शेखर यादव की अध्यक्षता में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ से भेंट की। उन्होंने बताया कि कुछ शिक्षकों का नाम अनुपस्थित शिक्षकों की ड्यूटी की लिस्ट में आ गया जबकि उन्होंने चुनाव ड्यूटी की थी। शिक्षक संघ द्वारा इस समस्या को उठाने के बाद अधिकारियों ने उस सूची से इन शिक्षकों का नाम हटा दिया है। इस पर शिक्षक संघ ने प्रसन्नता जाहिर की है। बीएसए से मिलने वालों में लीना सिंह चौहान, संजीव यादव, राजकुमार, रामदास यादव, सर्वेश यादव , हरिओम मौजूद रहे।