झांसी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की जानकारी परिषद के पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। लेकिन कई विद्यालयों ने इसमें गड़बड़ियां कर दी हैं। पोर्टल भी अब बंद हो चुका है, इससे हलचल मच गई है।
डीआईओएस ने पोर्टल वापस चालू करने की माग की है। इन गड़बड़ियों में सुधार किया जा सके। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने संचालित सभी माध्यमिक अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की संपूर्ण जानकारी यूपएमएसपी पोर्टल पर फोड करवाई थी। जिससे विभाग के पास सभी विद्यालयों का शिक्षकों और समस्त स्टाफ का डाटा मौजूद हो। जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव का कहना है कि यह प्रक्रिया पहली बार हो रही है इससे विद्यालयों में गलती हो गई है, पोर्टल वापस चालू करने की मांग की गई, जैसे ही पोर्टल चालू होगा, तब सुधार कर दिया जाएगा।