राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए पुराना आवेदन मान्य नहीं होगा, बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए निर्देश


राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा पिछले वर्ष किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। क्योंकि उस समय वर्ष 2020-21 की पूरी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। इसलिए अब ऐसे शिक्षकों को फिर से आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया इस समय चल रही है और उसकी अंतिम तिथि 31 मई है।


बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का चयन होना है। इसके लिए प्रेरणा वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र 16 अप्रैल से 31 मई के बीच मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि नया आदेश जारी कर स्पष्ट किया गया है कि पुरानी प्रक्रिया स्थगित हो गई थी, इसलिए नए सिरे से आवेदन किए जाएं