शिक्षिका का मोबाइल खोया तो मासूम को पीटा


 

सिरसागंज मोबाइल चोरी के शक में एक शिक्षिका ने एलकेजी 5 वर्ष के मासूम बालक को पोटपोट कर पीठ को लाल कर दी इससे वे बेहोश हो गया मासूम के पीठ पर बने निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उसे किस क्रूरता के साथ पीटा गया है। वहीं घर वालों ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से शिक्षिका और स्कूल संचालक के भाई के विरुद्ध कारवाई की मांग की हैं।





मामला थाना सिरसागंज के ग्राम भारी का है जहां एक एलकेजी के पांच वर्षीय अरव पुत्र राहुल निवासी नगला लेखराज को मोबाइल चोरी के संदेह में इतना पीटा की बालक बेहोश हो गया।






थाना सिरसागंज की चौकी अराव पर तहरीर देते हुए विपयराम पुत्र राधाकिशन ने बताया कि उनका नाती अरनव भारील के एक प्राइवेट स्कूल में एलकेजी में पढ़ता है। शनिवार को स्कूल में जब एक शिक्षिका का मोबाइल खोया तो वहां मौजूद विद्यालय संचालक के भाई ने अरनव को पीटना शुरू कर दिया।