परिषदीय स्कूलों में गठित होगी परिवहन सुरक्षा समिति


श्रावस्ती :

परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूलों में परिवहन सुरक्षा समिति का गठन किया जाएगा। इसके लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार ने बीएसए को पत्र भेजा है।


स्कूल परिसर की दीवारों पर यातायात नियम प्रदर्शित करने वाले स्लोगन लिखे जाएंगे। छात्र- छात्राओं में जागरूकता लाने के लिए शिक्षक अभिभावकों के साथ बैठक भी करेंगे। इसके अलावा समय-समय पर यातायात विभाग की ओर से आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रमों में परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को प्रतिभाग कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इसका मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना है। विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति बनाकर अभिभावकों को भी जोड़ने को कहा गया है.