शाहबाद शाहबाद क्षेत्र के एक स्कूल में कार्यरत अनुसूचित जाति की महिला रसोइया ने आरोप लगाया कि एक शिक्षक बच्चों को इस बात के लिए भड़काता है वह उसके हाथ से बना हुआ खाना न खाए। उसने इस मामले की शिकायत एसडीएम से की है। एसडीएम ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
एसडीएम से बुधवार को एक महिला मिलने पहुंची। उसने लिखित शिकायत की है कि उसके गाँव के प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक विद्यार्थियों को भ्रमित कर रहे हैं। उसका कहना है कि वह पिछले तीन वर्ष से प्राथमिक विद्यालय में रसोइया के पद पर तैनात है। वह लगातार तीन वर्षों से विद्यालय में भोजन बना रही है। लेकिन अब अध्यापक विद्यार्थियों को उसकी हाथ से बना हुआ खाना नहीं खाने के लिए भड़का रहा है। महिला का आरोप है कि एससी होने के कारण उसे विद्यालय से निकालने की तैयारी भी चल रही है।