निपुण भारत मिशन ( UP ) :- मेंटर एवं शिक्षक संकुल की मासिक गोष्ठी 7 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे आयोजन के संबंध में


निपुण भारत मिशन ( UP ) :- मेंटर एवं शिक्षक संकुल की मासिक गोष्ठी 7 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे आयोजन के संबंध में


.*समस्त डायट प्राचार्य, BSA, DC-Training, BEO, DIET Mentors एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें -*

निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों पर मेंटर्स एवं शिक्षक संकुल को प्रेरित करने तथा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण व शिक्षक संकुल की बैठकों को सुदृढ़ करने के संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा *दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को सुबह 10.00 बजे* से ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त *ऑनलाइन गोष्ठी में जनपद* *के समस्त ARP /* *SRG / DIET Mentors एवं* *शिक्षक संकुल की समय से* *प्रतिभागिता अनिवार्य  है।* तत्संबंधी आदेश संलग्न है।

*इस मैसेज को सभी* *WhatsApp group पर साझा* *करें* एवं नीचे दिए गए लिंक 👇 से जुड़ें,

https://bit.ly/mentorsankul

*आज्ञा से,*

*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*