कार की चपेट से बाइक सवार शिक्षक घायल





सुकरौली। हाटा कोतवाली के जोल्हिनिया में बुधवार शाम कार की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग गया।

हाटा कोतवाली के पिपरा लालमन गांव निवासी राकेश मिश्र पिपराइच के सरदार बल्लभ भाई कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। बुधवार शाम विद्यालय से बाइक से घर जा रहे थे।






जोल्हिनिया के पास तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक की चपेट में ले लिया। लोगों ने घायल शिक्षक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचाया।

सुकरौली पुलिस ने घायल की बाइक को परिजनों को सौंप दिया। बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखा था