प्रयागराज। केपी इंटर कॉलेज में स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों (पार्षद), विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीबीटी के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए अभिभावकों के खाते में भेजी गई धनराशि का उपयोग छात्र-छात्राओं के यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग, स्टेशनरी क्रय करने का सुझाव दिया। एआरपी अशोक,डॉ. नीलम मिश्रा, डॉ. योगेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।