प्रधानाध्यापिका को ने चाकू मारा


बसरेहर : प्राथमिक पाठशाला बसगवां में प्रधानाध्यापिका अंजू यादव व सहायक अध्यापिका साधना पाठक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी। अंजू यादव के हाथ में चाकू लगने के कारण खून निकलने लगा। उनको ग्रामीणों ने सीएचसी लेकर जाकर भर्ती कराया।



मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो अंजू यादव ने सहायक अध्यापिका के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है। घायल प्रधानाध्यापिका ने बताया कि उनके ही विद्यालय की सहायक अध्यापिका साधना पाठक स्कूल के बच्चों से काम कराती है, जिसकी शिकायत करने के लिए बच्चों के स्वजन विद्यालय आए थे। स्वजन शिकायत
कर रहे थे, उसी दौरान साधना पाठक आवेश में आ गई और झगड़ा करने लगी। झगड़े के समय वह चाकू से सेव काटकर खा रही थीं। साधना ने उस चाकू को उनके हाथ से छीनकर उल्टे उन्हीं के ऊपर हमला कर दिया। चाकू का वार हाथ पर लगा। खून निकलता देख साधना मौके से स्कूटी लेकर विद्यालय परिसर से भाग गई।


थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल प्रधानाध्यापिका का उपचार कराया गया है, उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की जा रही है।