एडेड माध्यमिक स्कूलों में आउटसोर्सिंग पर रखे जाएंगे 20 हजार कर्मचारी


लखनऊ : एडेड माध्यमिक स्कूलों में अब आउटसोर्सिंग के माध्यम से 20 हजार कर्मचारियों को नौकरी पर रखा जाएगा। इसमें प्रत्येक विज्ञान की लैब के लिए एक-एक लैब अटेंडेंट, माली व चपरासी भर्ती किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से चतुर्थ श्रेणी के इन पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। 4,500 एडेड माध्यमिक स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के करीब 45 हजार पद हैं और इसमें से 44 प्रतिशत पद खाली चल रहे हैं।

एडेड स्कूलों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती के लिए विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा एसपी सिंह की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आउटसोर्सिंग पर कर्मियों को सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से नौकरी पर रखने के लिए प्रत्येक मंडल में एक मंडलीय चयन समिति गठित की जाएगी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में संबंधित जिले के डीआइओएस सदस्य सचिव होंगे, उप शिक्षा निदेशक, वित्त एवं लेखाधिकारी और मंडलायुक्त द्वारा नामित एक सदस्य होगा।