ऑपरेशन कायाकल्प में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

बिजनौर ऑपरेशन कायाकल्प और निपुण भारत अभियान की बैठक में दो सप्ताह के भीतर विद्यालयों में 19 पैरामीटर पर काम कराने पर जोर रहा विद्यालयों में चारदीवारी का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर डीएम ने




जमकर फटकार लगाई। सोमवार को कलक्ट्रेट के महात्मा विदुर सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के ऑपरेशन काणकल्प व निपुण भारत अभियान के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।





डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन जिन 

स्कूलों में अभी तक चारदीवारी बनाने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है वह तत्काल से प्रारंभ करें।

कुछ स्कूलों में अभी तक कार्य शुरू नहीं होने पर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिन विद्यालयों में फर्नीचर की कमी है, वहां पूरा कराया जाए।