प्रयागराज। लोक सेवा आयोग से राजकीय विद्यालयों में चयनित 123 सहायक अध्यापक तथा 1,272 प्रवक्ता नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से परेशान हैं। इन शिक्षकों का पदस्थापन आदेश 30 अक्तूबर को जारी होना था लेकिन नहीं हो सका। अपर निदेशक राजकीय केके गुप्ता का कहना है कि इसी सप्ताह नियुक्ति पत्र जारी होने की उम्मीद है।