इंटर कॉलेजों में 52 फीसदी शिक्षकों की कमी


अलीगढ़। जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के राजकीय इंटर कॉलेज में 52 फीसदी शिक्षकों की कमी हैं। जिले में 34 राजकीय इंटर कॉलेज में 280 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। साथ ही आधे से ज्यादा प्रधानों के पद भी खाली हैं।

करीब पांच हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को चिह्नित किया गया था, जो पढ़ाई में कमजोर थे। उनके लिए उपचारात्मक शिक्षा की व्यवस्था की गई है। हालांकि, शिक्षकों की कमी व्यवस्थाओं को कमजोर कर रही है। कक्षा 6 से कक्षा 12 तक में करीब सवा लाख विद्यार्थी हैं उपचारात्मक शिक्षा के बाद परीक्षा हो चुकी है. जिनका मूल्यांकन चल रहा है। बोर्ड


परीक्षा से पहले परीक्षा होनी है, जिसके लिए उपचारात्मक शिक्षा के लिए कक्षाएं लगेगी। डीआईओए ने कहा कि कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों अपना सौ फीसदी दे रहे हैं। व्यूरो