स्कूलों में फुल शर्ट पैंट पहनने के निर्देश, बेसिक शिक्षा विभाग का आदेश जारी


लखनऊ। डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप के कारण स्कूलों में बच्चे पूरी बांह की शर्ट व फुल पैंट पहन कर आएंगे। स्कूल परिसर में एंटीलार्वा और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव अनिवार्य रूप से किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक कोई भी बच्चा आधी आस्तीन की शर्ट या नेकर पहन कर स्कूल न आए। प्रार्थना सभा में संचारी रोगों और उससे होने वाली समस्याओं के संबंध में अनिवार्य रूप से बताया जाए ताकि वे अपने परिवार में भी जागरूकता फैला सके।