लापरवाही पर तीन शिक्षक निलंबित, पढ़ें पूरी खबर

कन्नौज। बीएसए ने तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

बीएसए कौस्तुभ सिंह ने ब्लॉक सदर क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल जलालपुर पनवारा के सहायक अध्यापक राहुल गुप्ता को निलंबित कर दिया है। उन्होंने छात्र की मां का नाम गलत फीड किया था इस वजह से यूनिफार्म का 1200 रुपये का लाभ नहीं मिला।





इसी स्कूल के ही सहायक अध्यापक राजनारायन ने भी यही गलती की। इतना ही नहीं स्वयं रिपोर्टिंग अफसर बनकर 12 दिन का अवकाश मानव संपदा पोर्टल पर भेज दिया।




बीईओ ने बीएसए को भेजी रिपोर्ट में बताया है कि 28 अक्तूबर को जब उन्होंने ब्लॉक हसेरन क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया तो धर्मेंद्र शराब के नशे में मिले।



इससे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है। बीएसए ने राहुल गुप्ता को निलंबित कर प्राथमिक स्कूल प्रेमपुर में संबद्ध कर दिया है। राजनरायन को निलंबित कर ब्राह्मणपूर्वा प्राथमिक स्कूल और धर्मेंद्र कुमार का निलंबन कर उच्च प्राथमिक स्कूल बिहारीपुर से  संबद्ध कर दिया है।