पुरानी पेंशन की मांग, जमा कराया जीवन प्रमाण पत्र


प्रयागराज। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक अध्यक्ष आरएस वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन में हुई ।


बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, 65, 70, 75 साल की आयु में 5, 10 और 15 फीसदी पेंशन बढ़ाने, मासिक मेडिकल भत्ता 1000 से बढ़ाकर 3000 रुपये करने की मांग हुई। रेल किराए में छूट को दिए जाने की मांग को लेकर पीएम और रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा। कोषागार की ओर से जीवित प्रमाण पत्र लेने का कैंप लगाया गया
जिसमें करीब 100 पेंशनरों के जीविन प्रमाण पत्र जमा कराए गए। 13 नवंबर को विनीता अस्पताल फाफामऊ में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप पेंशनर्स सम्मान समारोह होगा। बैठक में डॉक्टर पीके सिन्हा, डॉ सुधा प्रकाश, भावना शिक्षार्थी, किरण बाला पांडेय, फरहाना सिद्दीकी, कमलाकांत पांडेय, उमेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल, डीके राय, डॉ. वीके श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद, जयश्री श्रीवास्तव, शंभूनाथ भारती, तुलसी राम, आर. डी. कुशवाहा, मनमोहन सिंह उपस्थित रहे।