बार एसोसिएशन ने बीएसए का किया घेराव, जानें क्या है मामला

 

शाहजहांपुर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव अग्निहोत्री के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बीएसए सुरेंद्र सिंह का घेराव किया। इसके बाद बीएसए को बैकफुट पर आना पड़ा।

18 अक्टूबर को डायट प्राचार्य अचल कुमार ने प्राथमिक विद्यालय पिपरौला का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया था उन्हें स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुषमा पांडेय, सहायक अध्यापिका सोनम गुप्ता, शिक्षामित्र रामप्रवेश अनुपस्थित मिले, जिसकी आख्या बीएसए के सामने प्रस्तुत की गई। इस पर बीएसए सुरेंद्र सिंह ने कार्यालय आदेश जारी कर प्रधानाध्यापिका, सहायक अध्यापिका तथा शिक्षामित्र का वेतन / मानदेय रोकने, कार्यशैली में सुधार कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। इस आदेश के जारी होने को लेकर सोमवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव अग्निहोत्री, अधिवक्ता राजकुमार, उमेश सिंह, अजीत सिंह आदि ने बीएसए का घेराव किया। आरोप लगाया


कि इस तरह के आदेश जारी कर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। कार्रवाई से बचने के लिए रिश्वत मांगी जाती है। इसके बाद बीएसए ने जारी आदेश को वापस लेने का आश्वासन देकर अधिवक्ताओं को शांत कराया। वहीं बीएसए का कहना है कि डायट प्राचार्य द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया। गया था। प्रधान अध्यापिका, सहायक अध्यापिका तथा शिक्षामित्र के अनुपस्थित मिलने पर उनका वेतन रोक दिया गया। वेतन रोकने की संस्तुति नहीं की गई थी। चार एसोसिएशन को वेतन न रोके जाने के लिए आश्वस्त किया है। सवाद