मनमानी के खिलाफ उठाई आवाज

 इटावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में सोमवार को शिक्षकों के शोषण का मुद्दा गूंजा पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की।





शिवनारायण इंटर कॉलेज में हुई बैठक में संयोजक संरक्षण समिति करता है। श्रीनारायण दुबे कहा कि संगठन को श्री प्राचौर विद्यापीठ उत्तर माध्यमिक विद्यालय समथर की शिक्षिकाओं को अनियमितताओं से जूझना पड़ रहा है। उन्हें वेतन समय से नहीं मिलता है। प्रबंधक उनका शोषण कर रहे हैं।



जांच समिति की रिपोर्ट पर विभाग ने अभी तक न तो कोई ठोस निर्णय लिया न ही रिपोर्ट को सार्वजनिक किया। संगठन इस पर तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई किए जाने की मांग





प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों के संचित चयन प्रोन्नत वेतनमान शीघ्र दिए जाएं।



उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि संगठन ने संकल्प लिया है कि जनपद के शिक्षकों के लंबित एरियर्स व अन्य देयकों का भुगतान जल्द कराया जाएगा। 



जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार, विनय पटेल, अनिल सिंह, मनोज भदौरिया, विजय कुमार, जितेंद्र सिंह, सोमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।