बांदा। परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शिक्षा पर बेसिक शिक्षा विभाग करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। इसके बावजूद शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। सभी सुविधाओं से लैस होने के बाद भी कई स्कूलों पर ताले लटक रहे हैं। जिले में 24 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें
एक भी शिक्षक नहीं है। गांव तो दूर नगरीय क्षेत्र में सात स्कूल बंद हैं। जिले में 1725 परिषदीय स्कूल बंद हैं। हैं। इनमें 1083 प्राथमिक 361 उच्च प्राथमिक व 281 कंपोजिट विद्यालय हैं। इन स्कूलों में कुल 2,45,915 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं बेसिक शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 24 स्कूल ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जो शिक्षक
होने से बंद हैं। इनमें सबसे ज्यादा आठ स्कूल जसपुरा ब्लाक में नगर क्षेत्र के सात स्कूल बंद बताए गए हैं। इनके अलावा कमासिन ब्लाक में चार, नरैनी में दो और बिसंडा तिवारी व बबेरू में एक-एक विद्यालय बंद दिखाए गए हैं। इन स्कूलों में लगभग पांच हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।