अटेवा ने दिवंगत शिक्षक की याद में निकाला कैंडल मार्च, पेंशन बहाली की मांग

 

फर्रुखाबाद | अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने डॉ. रामआशीष की शहादत पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्ष करते रहने का आह्वान किया।



पेंशन बचाओ अटेवा मंच के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में शहर के रस्तोगी इंटर कॉलेज में बैठक की गई। इसमें कहा कि 2016 से पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन चल रहा है। आंदोलन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज से इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. रामआशीष की मृत्यु हो गई थी। राम आशीष को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब पेंशन बहाल हो जाएगी।

अटेवा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जाटव ने कहा कि जब तक पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे। पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है। हम सब कर्मचारी सरकार की रीढ़ हैं। सरकार को हम सब कर्मचारी अपने जीवन के 60 वर्ष देते हैं। इसलिए हमें कोई वंचित नहीं कर सकता।

अटेवा के पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च कॉलेज से रेलवे स्टेशन तक निकाला। विमलेश, फूल, संतोष मौजूद रहे। (संवाद)