शिक्षकों से पहले विद्यालय पहुंची विभाग की टीम


पिनाहट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की लापरवाही की जांच करने बृहस्पतिवार को सहायक निदेशक शिक्षा की टीम पहुंची। देर से आने वाले शिक्षकों को फटकार लगाते हुए टीम ने उन्हें कार्रवाई के लिए कड़ी चेतावनी दी।



ब्लॉक क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं के विद्यालय देर से पहुंचने, जल्दी चले जाने और लापरवाही की शिकायतें सहायक निदेशक को मिली थीं। सहायक निदेशक कार्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी राकेश चौधरी टीम के साथ सुबह प्राथमिक विद्यालय नाहर सिंह का पुरा पहुंचे। जहां विद्यालय पर शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद नहीं मिली।विद्यालय में कुछ बच्चे उपस्थित मिले।बाद में शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंची तो उन्हें बहाना बनाता देख खंड विकास अधिकारी ने फटकार लगाई। उपस्थिति रजिस्टर चेक किया गया। रजिस्टर में करीब 72 बच्चों के नाम दर्ज मिले, स्कूल में मौके पर 10 बच्चे उपस्थित मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर औचक निरीक्षण किया गया शिक्षक-शिक्षिकाओं को कड़ी हिदायत दी गई है।