शिक्षक की मौत से दुखी छात्र ने फांसी लगाकर जान दी




लखनऊ, इन्दिरानगर इलाके में छात्र जयदीप यदव (21) ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों के मुताबिक वह अपने गुरु राजेंद्र सिंह यादव की मौत के बाद से परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इंदिरानगर के फरीदीनगर निवासी संत कुमार यादव के मुताबिक बेटा जयदीप यादव कौशल विकास केन्द्र से डिप्लोमा कर रहा था। सोमवार रात को बेटे को खाने के लिए कई आवाजें दी पर कोई जवाब नहीं आया। कमरे में गए तो देखा की वह कुंडे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। लोग लोहिया अस्पताल लेकर भागे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। संत कुमार के मुताबिक बेटा जयदीप कुछ समय पहले अपने गुरु राजेन्द्र की हुई मौत के बाद से परेशान रहता था। वह अक्सर कहता था कि गुरु के बगैर अब जी नहीं लगता है। इंस्पेक्टर इंदिरानगर छत्रपाल सिंह के मुताबिक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के पिता संत कुमार एक बियर शॉप में नौकरी करते हैं।