सभी विद्यालयों में नवीन प्रबंध समितियों का हो गठन


श्रावस्ती, प्रबंध समितियों के गठन और मिशन कायाकल्प को लेकर बीएसए की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विद्यालयों में प्रबंध समितियों के गठन पर चर्चा और मिशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमिता सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों में प्रबन्ध समिति का गठन किया जाय।




 यह भी ध्यान रखा जाय कि विद्यालय प्रबन्ध समितियों का गठन उसकी अधिकारिता में गैर अनुदानित विद्यालयों के अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालय में किया जायेगा। दो वर्ष में इस समिति का पुनर्गठन होगा। बीएसए ने परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। परिषदीय विद्यालयों को प्रत्येक प्रकार से व्यवस्थित किये जाने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प अभियान संचालित किया जा रहा है। पंचायतीराज विभाग के सभी सचिवों से विद्यालयों में शौचालय की बनवाने के संबंध में प्रमाण पत्र प्राप्त कर दोबारा सर्वेक्षण कर कमियों को चिन्हित करें।