CTET 2022 Exam Date: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए किया है आवेदन तो यहां जानें कब होगी परीक्षा? एक क्लिक में जानें परीक्षा केंद्र का शहर और परीक्षा तिथि
CBSE CTET Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन करेगा. इसके लिए तारीखों का ऐलान किया जाना है. इसके संबंध में पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटीईटी परीक्षा जनवरी में आयोजित की जानी है. एग्जाम डेट आने के बाद परीक्षा के कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे.
सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी.
❤️ CTET सेंटर डिस्ट्रिक्ट व एग्जाम डेट यहां से क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
(ध्यान रहें यह एडमिट कार्ड नहीं है)
सीटीईटी परीक्षा 150 मिनट की होगी. इस परीक्षा में 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. खास बात यह है कि सीटीईटी एक राष्ट्रीय स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा है. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को सीटीईटी सर्टिफिकेट दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी अब लाइफटाइम तक के लिए कर दी गई है. अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए साल में 2 बाद आवेदन कर सकते हैं. अगर अभ्यर्थी 1 बार एग्जाम में पास हो गया तो दुबारा से उसे एग्जाम देने की आवश्यक्ता नहीं होगी.