प्रधानाध्यापकों के पदभार ग्रहण करने पर लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

 31 December Primary ka master news
 हरदोई। माध्यमिक अनुदानित विद्यालयों में आयोग से तैनात किए गए 12 प्रधानाचार्यों के पदभार ग्रहण पर रोक लगा दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सभी विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचायों को अग्रिम आदेश तक कार्यभार ग्रहण न करने के निर्देश दिए गए हैं।




माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने अनुदानित विद्यालयों में प्रधानाचायों के रिक्त पदों के लिए पैनल जारी किया गया था। इसमें जनपद के 12 अनुदानित विद्यालयों में प्रधानाचायों की तैनाती होनी थी। 12 दिसंबर को जारी आदेश के बाद चयनित प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना था मगर इस चयन प्रक्रिया के  विरोध में आवेदकों ने न्यायालय में रिट दायर कर दी। इस पर न्यायालय की और से स्थगन





आदेश जारी कर दिया गया। न्यायालय के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक बीके दुबे ने सभी 12 विद्यालयों के प्रबंधकों को पत्र जारी करके भवनित प्रधानाचार्य को पदभार ग्रहण न कराने के निर्देश दिए हैं।