सीटीईटी : ग्रामीण छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा में दिक्कत


लखनऊ,  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) देने आए ग्रामीण परिवेश के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा में काफी मुश्किलें हुईं। डेस्कटॉप पर काम करने में काफी अड़चन आयी। कुछ अभ्यर्थियों के कई प्रश्न छूट गए। दूसरे दिन भी कठिन सवालों ने खूब उलझाया। बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी के प्रश्न कठिन थे। जिसके उत्तर के विकल्प खोजने में काफी परेशानी हुई।

ऑनलाइन परीक्षा की वजह से अभ्यर्थियों को करीब दो घंटे पहले बुलाया गया था ताकि ऑनलाइन परीक्षा के बारे में बताया जा सके। इसके बावजूद अभ्यर्थियों को दिक्कतें आई।