आजमगढ़। जिले में संचालित अशासकीय प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों को मान्यता देने के मामले में बरती जा रही लापरवाही पर शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मंडलीय जनपद समिति, बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के यहां लंबित मामलों की पत्र भेजकर अविलंब निबटाने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की नवीन मान्यता दिए जाने के लिए समस्त कार्रवाई ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। इस संबंध में जब विभागीय समीक्षा की गई, तो पाया गया कि मंडलीय व जनपदीय समिति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (सर्टिफिकेट जनरेट करने के लिए) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (केवल समिति को आसारित करने के लिए) व खंड शिक्षा अधिकारी (निरीक्षण करने के लिए) कई मामले लंबित है। विभागीय अधिकारों इसे लेकर लगातार उदासीनता बरत रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने गहरी नराजगी जताई है। उक्त लंबित प्रकरण को निर्धारित समय सोमा के भीतर निबटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर मामले नहीं निबटाए गए तो संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।