परिषदीय विद्यालयों की 31 मार्च तक देखें व्यवस्थाएं
गोरखपुर, । परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन और बुनियादी सुविधाओं की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए स्कूलों का बेसिक शिक्षा विभाग अभियान चलाएगा। इसके तहत दूरस्थ विकास खंडों के विद्यालयों में 13 से 31 मार्च तक निरीक्षण किया जाएगा।महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द ने इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। महानिदेशक ने बताया है कि गत वर्ष जुलाई से दिसम्बर तक चलाए गए विशेष निरीक्षण अभियान का सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ था। कुछ माह से शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं विद्यालय संचालन में शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता में कमी संज्ञान में आ रही है। इसे देखते हुए 13 से 31 मार्च तक परिषदीय स्कूलों के लिए निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा।महानिदेशक ने कहा है कि जिले के समस्त खंड शिक्षाधिकारियों व जिला समन्वयकों को प्रतिदिन चिह्नित विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराकर दूरस्थ चार विकास खंडों का चयन किया जाए। इन विकास खंडों के दूरस्थ विद्यालयों तथा पूर्व निरीक्षण अभियान में छूटे विद्यालयों का निरीक्षण कराया जाए। निरंतर अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की जाए अधिकारियोें ने बताया परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन और बुनियादी सुविधाओं की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए स्कूलों का बेसिक शिक्षा विभाग अभियान चलाएगा। इसके तहत विद्यालयों में 13 से 31 मार्च तक निरीक्षण किया जाएगा।
इन बिंदुओं पर होगा निरीक्षण
● छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की नियमित उपस्थिति।
● नवीन शैक्षिक सत्र के लिए पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति स्थिति।
● मध्याह्न भोजन से आच्छादित शासकीय,सहायता प्राप्त विद्यालयों व मदरसों में छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन भोजन का वितरण।
● विगत छह माह में उपलब्ध कराए गए खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत का अभिलेखीय परीक्षण।
● ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालय में स्वच्छ जल, शौचालय, दिव्यांग शौचालय का निर्माण, विद्युतीकरण आदि।
● विद्यालय में निपुण भारत मिशन की गतिविधियों का संचालन।