वाराणसी, मुख्य संवाददाता। राज्य पिछड़ा वर्ग व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री व भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने आश्वस्त किया कि किसी भी शिक्षण संस्थान की फीस प्रतिपूर्ति नहीं रुकेगी। ऑनलाइन या अन्य तकनीकी दिक्कतें होगी तो उन्हें दूर कर छात्रों को उनका हक दिया जाएगा। उन्होंने ये बातें शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में कहीं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का मूल सिद्धांत सबका साथ सबका विकास है। इसी क्रम में योगी सरकार ने 6.90 लाख करोड़ का भारी भरकम बजट पेश किया।