एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5 🔷दिनांक 17 अप्रैल 2023 सप्ताह 01 दिवस 1



*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक 17 अप्रैल 2023 सप्ताह 01 दिवस 1* *🔘एडवांस ग्रुप*
*📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)*
कविता बंदर डाल पर बैठा है।
*🕰️बातचीत (15 मिनट)*
बच्चों से स्वतंत्र रूप से बातचीत करें।
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)*
कहानी सूझबूझ।
*🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)*
कहानी में आए हुए शब्दों को लिखकर उनके अर्थों पर बातचीत करें।
*🕰️लेखन (15 मिनट)*
किताब के चित्र पर दो वाक्य लिखने को कहें।
*📊गणित*
*📉गणितीय बातचीत ( 20 मिनट)*
बड़े समूह में संख्याओं में कम ज्यादा पर चर्चा।
*⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)*
गिनती चार्ट से पूछी गई संख्या ढूंढकर लिखना।
*⏲️शाब्दिक सवाल (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) (15 मिनट)* https://youtu.be/Cjep4g9-r7I
जोड़ व घटाव के कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें।
*⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट)* https://youtu.be/KE-mb7lpXqM
कक्षा में त्रिकोण दिखने वाली आकृतियों की पहचान कराना।