बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार, इस तारीख को हो सकता है घोषित




प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 2023 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार है। रिजल्ट घोषित करने को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा.


प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 2023 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार है। चुनाव आयोग की अनुमति मिलने पर परिणाम किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने परीक्षाफल जारी करने के लिए मीडिया से शपथपत्र मांगा है। यह प्रक्रिया आमतौर पर परिणाम घोषित होने के दस दिन पहले शुरू होती है। माना जा रहा है कि आयोग से हरी झंडी मिलती है तो परिणाम 27 अप्रैल से पहले घोषित हो सकता है।