लक्ष्य बनाकर कमजोर बच्चों को निपुण बनाएंगे शिक्षक


कन्नौज : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक अब कमजोर बच्चों को निपुण बनाएंगे। कमजोर बच्चों की सूची बनाकर शिक्षकों को इसके लिए लक्ष्य दिया जाएगा। मंगलवार को डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक ली।



बीएसए कौस्तुभ सिंह से कहा कि टास्क फोर्स के तहत विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए। सभी शिक्षकों के मोबाइल में प्रेरणा एप अपडेट रहना चाहिए। बच्चों की शिक्षा अच्छी होनी चाहिए। शिक्षा अधिकारी स्कूलों में पहुंच कर कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाएं।





इसके बाद विद्यालयों के शिक्षकों को कमजोर बच्चों को अव्वल बनाने का लक्ष्य दिया जाए। खासतौर पर बच्चों को हिंदी और गणित प्रखर बनाया जाए। आपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर के तहत जिन विद्यालयों में पानी की व्यवस्था, शौचालय, ब्लैक बोर्ड, किचन सेड और बिजली की व्यवस्था नहीं है। वहां तत्काल सभी सुविधाएं बेहतर कराई जाए