आरक्षण में घोटाले की याचिका पर मंथन,69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामला


प्रयागराज । 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में 19 हजार सीटों के आरक्षण घोटाले के आरोपों की 25 मई को होने जा रही सुनवाई के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के अभ्यर्थियों ने बुधवार को आजाद पार्क में बैठक कर रणनीति पर मंथन किया। साथ ही, इन अभ्यर्थियों ने राज्यपाल व राष्ट्रपति को पत्र लिखकर न्याय की गुहार भी लगाई।


आरक्षित वर्ग के हितों पर कुठाराघात के आरोपों वाले इस बहुचर्चित प्रकरण की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में हो रही है। अभ्यर्थी सहायक अध्यापकों की इस भर्ती में हुई नाइंसाफी की लड़ाई लंबे समय से लड़ रहे हैं। इसी कड़ी में सबकी निगाहें लखनऊ पीठ के फैसले पर टिकी हुई हैं।

बैठक में सुशील कश्यप, भास्कर सिंह, रवि निषाद, रामविलास यादव, पुष्पेंद्र सिंह, सचिन आदि मैजूद रहे.