शिक्षक, शिक्षमित्र व अनुचरों पर नो-वर्क, नो-पे के आधार पर कार्रवाई

बस्ती। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति स्तर से प्रेरणा पोर्टल से निरीक्षण में परिषदीय स्कूलों के 15 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुचर गैरहाजिर मिले हैं। उन्होंने सभी अनुपस्थित लोगों का एक दिन का वेतन नो वर्क नो पे के आधार पर बाधित कर दिया है।


बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों से 13 और 15 मई को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसमें कुल 15 लोग अनुपस्थित पाए गए। जिसमें बखरिया बनकटी की प्रधानाध्यापिका राजकुमारी, भदावल द्वितीय हर्रैया के शिक्षामित्र अमित कुमार, मंझरिया कुदरहा के प्रधानाध्यापक योगेश कुमार और सहायक अध्यापक इश्लावती देवी, धौरहरा द्वितीय साऊँघाट के सहायक अध्यापक राम सुधि पाण्डेय, मंझरिया कुदरहा के शिक्षामित्र राम सहेली चौधरी गैरहाजिर मिलीं।

इनके अलावा सांऊघाट की सहायक अध्यापक नम्रता राय और मदुसूदन तिवारी, बलुआ बस्ती सदर की सहायक अध्यापक संध्या वर्मा और शिक्षामित्र अंशू सिंह, मंझरिया कुदरहा के सहायक अध्यापक सुरेन्द्र कुमार वर्मा और सहायक अध्यापक बलवीर कुमार, पगार बहादुरपुर के सहायक अध्यापक अखिलेश चन्द्र, रानीपुर कप्तानगंज के अनुचर पवन कुमार, मोहम्मद नगर रामनगर की सहायक अध्यापक पूजा यादव अनुपस्थिति पाई गई। इन शिक्षक, शिक्षमित्र व अनुचरों पर नो-वर्क, नो-पे के आधार पर कार्रवाई की गई है।