शिक्षकों की कमी के बीच सत्र शुरू



प्रयागराज । माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने की थी। उम्मीद थी कि चयन प्रक्रिया 2023 में नए सत्र की शुरूआत के पहले पूरी हो जाएगी। लेकिन ऐसा हो न सका ।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों के लिए अगस्त 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें पीजीटी यानी प्रवक्ता के पदों के लिए साढ़े चार लाख और टीजीटी यानी एलटीग्रेड शिक्षक के पदों के लिए 8 लाख 69 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। ब्यूरो