फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार, दो साल से थी फरार


बस्ती जिले की लालगंज थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रही फर्जी शिक्षिका को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मूलरूप से रामगढ़ताल गोरखपुर की रहने वाली इस फर्जी शिक्षिका पर दूसरे के दस्तावेज पर नौकरी हासिल करने का आरोप है।






लालगंज पुलिस के अनुसार फर्जी शिक्षिका की पहचान प्राची तिवारी पत्नी बैजनाथ तिवारी निवासी तारा मण्डल रोड भरवलिया बुजुर्ग थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि वह वर्ष 2010 से पुनीता पाण्डेय पत्नी पुत्री ब्रह्मानंद पाण्डेय निवासी ओद्यौगिक नगर मुखलिसपुर रोड थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर के नाम से फर्जी तरीके से मार्कशीट व प्रमाण पत्र बनवाकर विशिष्ट बीटीसी के माध्यम से शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर लिया। जो प्राथमिक विद्यालय दुबौली कला थाना लालगंज बस्ती पर नियुक्त थीं। वहां से वर्ष 2020 से पकड़े जाने के डर से गैरहाजिर चल रही थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई रामभवन प्रजापति, हेड कांस्टेबल अमरनाथ व महिला कांस्टेबल पुष्पा राजभर व नेहा मौर्या शामिल हैं।