जनपदीय अवकाश: कक्षा एक से डिग्री कालेज 15 जुलाई तक रहेंगे बंद

 शामली। कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से लेकर इंटर व डिग्री कालेज में 15 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम के आदेश पर डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों व प्राचार्यों को आदेश जारी कर दिया है।




 डीएम रविंद्र सिंह के आदेश पर डीआईओएस जेएस शाक्य ने दस जुलाई से 15 जुलाई तक सभी स्कूल परिषदीय, उच्च प्राथमिक, इंटर कालेज, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई, संस्कृत विद्यालय व डिग्री कालेज में अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी डिग्री कालेज में परीक्षा चल रही है तो वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलती रहेगी और यह आदेश उनपर लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्कूल संचालक ने आदेश का उल्लंघन किया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।