09 July 2023

परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन पर रहेगी मां की नजर

 

तालग्राम । बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए तैयार होने वाले मध्याह्न भोजन पर मां की नजर रहेगी। इसके लिए ब्लॉक तालग्राम 186 विद्यालयों समेत जिला के प्रत्येक स्कूल में मां समूह का गठन होगा। एक समूह में छह महिला सदस्यों को शामिल किया जाएगा। इनमें से एक महिला हर दिन विद्यालय पहुंचकर भोजन चख कर उसकी गुणवत्ता परखने का काम करेगी। गुणवत्ता खराब मिलने पर कार्रवाई भी होगी