पंखा न चलाने पर प्रधानाध्यापक पर छात्र को थप्पड़ मारने का आरोप

 

हरियावां । विकास खंड पिहानी के भीठी नेवादा गांव निवासी प्रेमपाल ने बताया कि उनका पुत्र कक्षा चार का छात्र है। तीन जुलाई को गांव में प्राइमरी स्कूल खुला था। उसी में पढ़ने के लिए गया था।


पिता का आरोप है प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यक अशोक कुमार उनके पुत्र से हाथ से अपने ऊपर पंखा चलाने लगा। काफी देर बाद पुत्र जब थक गया तो उसने पंखा चलाना बंद कर दिया। इस पर प्रधानाध्यापक ने उसकी पिटाई कर दी। छुट्टी होने के बाद घर पहुंचकर पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद पिता ने बीईओ से शिकायत की।



बीईओ रतनलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार को उन्होंने स्कूल जाकर प्रधानाचार्य अशोक कुमार से पूछताछ की है। इनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।