69000 शिक्षक भर्ती मामला: बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की गलती भुगत रहे अभ्यर्थी, हाईकोर्ट में की बैठक


69000 शिक्षक भर्ती मामला: बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की गलती भुगत रहे अभ्यर्थी, हाईकोर्ट में की बैठक


69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में बुधवार को आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट परिसर में बैठक की। उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के एक चयनित अभ्यर्थी के वायरल ऑडियो पर नाराजगी व्यक्त की। जिसमें वे विभाग व अधिकारियों के पक्ष में माहौल बनाने की बात कर रहे हैं।



आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसमें गलत तरीके से 19 हजार अभ्यर्थियों को चयनित कर दिया। अब जब उन्हें इस भर्ती से निकाले जाने का खतरा है तो अधिकारी गलत तरीके से चयनित अभ्यर्थियों को अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने भर्ती की मूल चयन सूची को अभी तक अभ्यर्थियों के गुणांक, कैटेगरी, सब कैटागिरी तथा जन्मतिथि के आधार पर नहीं बनाया है।