खंड शिक्षा अधिकारियों ने उठाई वेतन विसंगति दूर करने की मांग




लखनऊ। खंड शिक्षा अधिकारियों ने सोमवार को ईको गार्डन में धरना देकर उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक वेतन विसंगति दूर करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने एक माह में समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन चलाने की चेतावनी दी। उन्होंने ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।






उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार शुक्ल ने आरोप लगाया कि वेतन विसंगति और सेवा प्रकरणों के निस्तारण में विलंब किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारियों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक माह में न्यायालय के आदेश के मुताबिक वेतन विसंगति का निराकरण नहीं हुआ तो प्रदेश के सभी खंड शिक्षा अधिकारी आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से वीरेंद्र कुमार कनौजिया, संजय कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे।