शिक्षक की मौत


मऊआइमा में ट्रक की टक्कर से शिक्षक की मौत


मऊआइमा। घर से ब्लॉक बाजार जा रहे बाइक सवार शिक्षक ट्रक की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौतहो गई। मऊआइमा के ग्राम मुल्हापुर निवासी राजपाल पटेल (45) पुत्र बद्री प्रसाद मातपुर गांव स्थित ग्राम विकास जूनियर हाई स्कूल में प्राइवेट शिक्षक थे। बुधवार की दोपहर वह ब्लॉक बाजार जा रहे थे।





 मगनपुर गांव के सामने सड़क पर खड़े ट्रक को चालक बैक कर रहा था। वह अचानक हाईवे पर आ गया। उधर से गुजर रहे शिक्षक राजपाल पटेल बाइक समेत ट्रक से जा भिड़े जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से वहां भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की खबर गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। राजपाल पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे। घटना से मां रामरति, पत्नी भानुमति तथा बेटे शिवम और बेटी स्मृता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।