शिक्षकों के पदों पर शीघ्र भर्ती : आशीष


लखनऊ। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने निर्देश दिए हैं कि प्रावधिक शिक्षा के सभी संस्थानों में खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाए। संस्थानों में समूह ग के खाली पदों के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग को उपलब्ध कराए जाएं।







आशीष पटेल ने बुधवार को समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार के संसाधनों तथा बजट का उपयोग अधिक से अधिक युवाओं में उत्कृष्ट कोटि का तकनीकी कौशल विकास और मजबूत भविष्य निर्माण के लिए किया जाए।